Maths in Hindi Quiz 2

⇐ Go Back to Maths in Hindi Home Page ⇐ 

Maths in Hindi Quiz 2

राजस्थान विविध Maths in Hindi Quiz 2 में 10 प्रश्न है. सही उत्तर देने पे 3 अंक मिलेंगे. गलत उत्तर देने पे -1(Minus 1) मिलेंगे. Answer Submit करने के बाद आप सही और गलत उतर देख सकते हैं साथ ही साथ Test में आयें अपने Marks भी देख सकते हैं.
All the Best !!


1. 150 मीटर लम्बी ट्रेन, 450 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को पार करने में 20 सेकंड लेती है। किमी/घंटे में ट्रेन की गति है:

 
 
 
 

2. एक बच्चा मिट्टी से बने एक शंकु को जिसकी ऊँचाई 24 सेमी. तथा त्रिज्या 6 सेमी. है गोलाकार बना देती है तदनुसार उस गोले की त्रिज्या कितने सेमी. हो जाएगी ?

 
 
 
 

3. 10 साल पहले राजीव के माँ की उम्र राजीव की चार गुनी थी | 10 साल बाद माँ की उम्र राजीव के उम्र की दूनी हो जाएगी , तो राजीव की वर्तमान उम्र है —-

 
 
 
 

4. एक कुर्सी को 238 रूपये में बेचने पर, एक दुकानदार को 15% की हानि होती है.उसे कुर्सी को किस कीमत पर बेचने पर लागत मूल्य पर 25% का लाभ प्राप्त होगा?

 
 
 
 

5. एक वस्तु का अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से 30% उच्चतम है. यदि एक व्यापारी वस्तुओं को 10% छूट के साथ ग्राहकों को बेचता है तो लाभ प्रतिशत होगा:

 
 
 
 

6. एक घडी 880 रू. में बेची जाती है और इससे 20% की हानि होती है| उस पर 10% लाभ कमाने के लिए, उसे कितने में बेचना चाहिए ?

 
 
 
 

7. A ,B से किए हुए काम में 50%, B द्वारा लिए गए समय से एक -तिहाई समय में कर पाता है | यदि दोनों मिलकर कार्य करें तो वह कार्य 10 दिनों में पूरा हो पाएगा | तदनुसार यदि B अकेला वहीं कार्य करे तो कितने दिनों में पूरा कर पाएगा ?

 
 
 
 

8. एक मेहनती व्यक्ति 180 रूपये इप्रतिदिन के वेतन की मांग पर 40 दिनों तक कार्य करताहै .लेकिन उसे अपनी प्रतिदिन अनुपस्थिति के लिए 20 रूपये का जुर्माना देना होगा. यदि 40 दिन के अंत में उसे 5200 रूपये प्राप्त होते है, तो वह कितने दिन अनुपस्थित था?

 
 
 
 

9. A और B की कमाई का अनुपात 4:7 है. यदि A की कमाई 50% से बढ़ जाती है और B की कमाई 25% से घट जाती है, उनकी कमाई का नया अनुपात 8:7 हो जाता है. A की कमाई कितनी है?

 
 
 
 

10. दो संख्याएं 5 : 7 के अनुपात में हैं. यदि 9 उनमें से प्रत्येक में से 9 घटा दिया जाये, तो उनका अनुपात 7 : 11 हो जाता है. संख्या का अंतर है:

 
 
 
 

 



⇐ Go Back to Maths in Hindi Home Page ⇐ 

आप हमारे Facebook Page को like कर सकते हैं और Telegram channel को Join कर सकते हैं. इसका लिंक निचे दिया गया है.

Facebook:- Click Here

Telegram:- Click Here